Roof Of House Collapsed In Rohtak|मकान की छत गिरने से लडकी की मौत,102 साल की दादी बची|Bainsi Village

2022-09-08 1

#Rohtak #Roof #Collapsed #House
रोहतक के गांव बैंसी में बुधवार रात को मकान की छत गिर गई। इस हादसे में परिवार की 15 साल की बेटी रेनू की मौत हो गई, जबकि उसकी 102 साल की दादी बच गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है। बेटी की मौत से आहत पिता का कहना है कि बेटी ही पूरा घर संभालती थी। उसे डॉक्टर बनाने का सपना देखा था, इसके लिए 11वीं में साइंस के विषय दिलवाए थे, लेकिन पता नहीं था यूं हादसा हो जाएगा।

Videos similaires